WhatsApp Icon

सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण नहीं रहेगा कोई भी परेशान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: लॉक डाउन के दौरान सामाजिक कार्यक्रताओं द्वारा घर-घर खाद्य सामग्रियां पहुंचाई जा रही है। गाजी फाउंडेशन, हेल्प प्वाइंट एनजीओ व एआईएमआईएम आदि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में राशन वितरण किया गया।
अकबरपुर के आसपास क्षेत्र में गाजी फाउंडेशन द्वारा लगातार गरीब परिवारों को खाद्य सामग्रियों उपलब्ध कराई जा रही है जबकि टाण्डा नगर क्षेत्र में एआईएमआईएम द्वारा गरीब परिजनों तक राशन वितरित किया जा रहा है। हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर यूनिट द्वारा भी दर्जनों गरीब परिवारों को दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई गई।
टाण्डा नगर क्षेत्र में एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव इरफान पठान व समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने एलान कर रखा है कि किसी को भी राशन की आवश्यकता हो तो उसके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। इसी तरह अकबरपुर शहजादपुर में गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली द्वारा एलान किया गया है कि किसी भी परिवार को राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी। गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली सहित शाह मोहम्मद उर्फ छोटे, सरफराज खान, खुरसगीद खान, गुड्डू खान, सोनू राईन, जावेद राईन आदि लगातार गरीब व परेशान परिवारों को राशन वितरित करने में जुटे हुए हैं। हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम के बबलू खान, शाहिद खान, इमरान सिद्दीकी, शोएब खान आदि द्वारा दर्जनों असहाय परिवारों में राशन सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं उनके घरों तक पहुंचाई गई। एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव इरफान पठान, नबी अहमद, सालिम अंसारी, मकसूद आदि द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की गई।
बहरहाल लॉक डाउन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार गरीब व असहाय परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचे जा रही है जिसकी क्षेत्र में भूरी भूरी सराहना हो रही है।

अन्य खबर

बिना दुकान और बिना मशीन के घर बैठे कमाएं ₹55,000 हर माह | Medical Equipment Rental Service

मुख्यमंत्री की चुनावी रैली में उमड़ी भीड़, सपा व कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, पढ़िए डिटेल

सिपाही की घूस लेने वाली वीडियों वायरल करना पड़ा भारी, आननफानन में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

error: Content is protected !!