अम्बेडकरनगर: टेरीकाट कपड़ों के लिए देश के कोने-कोने में प्रसिद्ध औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह छज्जापुर में प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक कपड़ा मंडी लगती थी लेकिन लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही उक्त मंडी को बंद कर दिया गया था, जिसके कारण छोटे कपड़ा व्यवसायी अपना तैयार माल सस्ते दामों पर बड़े व्यसाइयों को बेचने पर मजबूर हो रहे हैं। एआईएमआईएम ने सोमवार को टाण्डा उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार संतोष ओझा को देते हुए प्रसिद्ध हक़्क़ानी हाट खुलने की मांग किया। एआईएमआईएम ने ज्ञापन देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराते हुए शीघ्र अतिशीघ्र हक्कानी हाट खोली जानी चाहिए जिससे कपड़ा व्यवसायी आत्मनिर्भर बन सकें। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर, जिला सचिव नबी अहमद, वरिष्ठ कार्यकर्ता मकसूद अंसारी, नूर मोहम्मद, बाबू भाई, जियाउर रहमान, सैफ अली खान, ग़ौसुल आजम आदि मौजूद रहे।
आपको बताते चलेंकि कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए शासन के निर्देश पर जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने 30 जून तक नगर क्षेत्र में लगने वाली सभी साप्ताहिक मंडियों पर रोक लगा रखी है।
अलीगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश