अम्बेडकरनगर: इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अलनपुर गाँव में पशु चिकित्सालय की तरफ से भव्य पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशुओं का परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराई गई।
सांसद रितेश पाण्डेय द्वारा गोद लिए गए गाँव अलनपुर में गुरुवार को पशु चिकित्सालय की तरफ से भव्य पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशु चिकित्सक सिपति वर्मा ने संजीव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अर्शे आलम आदि के सहयोग से 46 पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर पशु पालकों को पशुओं की बीमारियों का लक्षण की पहचान बताई गई।