अम्बेडकरनगर: समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योनाओं को पहुंचा कर उसका लाभ दिलाने का प्रयास ही भाजपा की प्राथिकता है। हर वर्ग, समाज, जाति और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है।
उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने व्यक्त किया। कार्यालय में अन्नू यादव, दयाराम गौड़, हरी राम यादव, रम्भावती, उमाशंकर गुप्त, दशरथ, रामदिनेश मौर्य, रिजवाना, विकास विश्वकर्मा, रामबदन वर्मा, फूला देवी, रेनू देवी, जय प्रकाश, अमित गौड़, शिव कुमार, अलगू प्रसाद, रामबहाल वर्मा, मुबारक अली, चन्द्र भान, इन्द्र कुमार सहित 21 लोगों की समस्याओं को जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा सहयोगी जिला मंत्री दीपक तिवारी के साथ सुनकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया। जन सुनवाई के दौरान जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी,अमरेंद्र कांत सिंह,बाबा राम शब्द यादव, उपाध्यक्ष,दशरथ यादव, अम्बिका जायसवाल, संदीप मिश्र, कमलेश मौर्य, अतुल वर्मा, विजय कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
कोरोना : चीन से टाण्डा में आया छात्र – स्वास्थ टीम ने किया परिक्षण