अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में भीटी तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं से रूबरू हुएl इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 158 शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें मौके पर पांच शिकायत पत्रों का निस्तारण कर दिया गयाl इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि समाधान दिवस एवं माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर जो भी शिकायतें आती हैं उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समय अवधि के अंदर होना चाहिए इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीl जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने संबोधन के दौरान कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को शत प्रतिशत देने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभाग का निर्माण कार्य अभी तक अपूर्ण है वह अपने संबंधित कार्यदाई संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को समय पूर्ण करा लेंl साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हेतु उपलब्ध कराया हुआ धन अभी तक खर्च नहीं हो पाया है वहां तत्काल खर्च कराकर अधूरे कार्य को पूर्ण कराएं अन्यथा की दशा में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय की जाएगीl समाधान दिवस के अवसर पर विद्युत विभाग के पेंडिंग प्रकरण, किसानों के धान खरीद व धान खरीद का भुगतान, सुमंगला योजना के लाभार्थियों को योजना से आच्छादित कराने का भी निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अकबरपुर तहसील में कुल 129 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया इस दौरान उपजिलाधिकारी अब तक पाठक मौके पर उपस्थित रहेl आलापुर तहसील मैं उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 23 प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिसमें से मौके पर आठ का निस्तारण कर दिया गयाl अपर जिला अधिकारी की उपस्थिति में टांडा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान अपर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 46 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से मौके पर तीन का निस्तारण कर दिया गयाl, जलालपुर तहसील में उप जिला अधिकारी की उपस्थिति में कुल 1 41 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें से मौके पर 7 का निस्तारण सुनिश्चित किया गयाl संबंधित विभाग के अधिकारी जो प्रार्थना पत्र का निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया उसका निस्तारण समय अवधि के अंदर कराना सुनिश्चित करें उक्त बातें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के लिए कहा। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई है।