अम्बेडकरनगर: समजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद के आह्वान पर मंगलवार को बुनकर नगरी टाण्डा में साइकिल यात्रा निकाली गई। कोरोना वायरस की महामारी के दौरान जारी अनलॉक वन के कारण साइकिल यात्रा को कई टुकड़ों में विभाजित कर सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए साइकिल चलाई गई। समाजवादी पार्टी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने टाण्डा नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल चला कर पत्रक वितरण किया। यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद के आह्वान पर निकली साइकिल यात्रा के कारण नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रसिद्ध दरगाह तलवापार से निकलने वाली साइकिल यात्रा के मद्देनजर तलवापार पूरी तरह से छावनी के रूप में नज़र आ रहा था। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर लगातार नज़र बनाए हुए थे। अलीगंज थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज व टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ साइकिल यात्रा पर निगरानी रखे नज़र आए। जुबैर चौराहा, बस स्टेशन, ताज तिराहा, अलीगंज, चौक घंटाघर आदि स्थान पर भारी पुलिस व पीएसी बल तैनात किए गए थे। श्री एबाद ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान सरकार ने गरीब मज़दूरों का जमकर उपहास उड़ाया तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण बुनकर परेशान हैं व किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आपको बताते चलेंकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहावान पर साइकिल यात्रा निकाल कर आमजनों को केंद्र व प्रदेश सरकार को जन विरोधी सरकार बताने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत सपा युवाओं के दिल की धड़कन बन चुके मोहम्मद एबाद व यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुनकर नगरी टाण्डा में साइकिल चला सरकार पर जमकर निशाना साधा और उस दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न भागों में भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे।