अम्बेडकरनगर: बुधवार की सुबह अलीगंज थाना क्षेत्र के दहियावर गाँव के पास (दरवेशपुर) में 28 वर्षीय युवक का शव अमरूद के पेड़ से लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर टाण्डा सर्किल ऑफिसर अमर बहादुर सहित अलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामचन्द्र सरोज, व टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय पहुंच गए। अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मृतक अनूप वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा के रूप में हुई है।
इसे टच कर पढिये, ज्येष्ठ माह में सूरज उगल रहा है आग जिसके कारण—