बलिया (अखिलेश सैनी) कोरोना वायरस से भारत को मुक्त कराने की जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाआें ने अपनी सभी ख्वाईशों को दरकिनार कर तथा अपनी जान दांव पर लगाकर कोराना पीड़ितों को स्वस्थ्य करने लिए दिन-रात पूरी सिद्दत के साथ अपने दायित्वों का निर्हवन कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कुछ कोरोना योद्धा ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी शादी को कैंसिल कर अपनी जिम्मेदारी को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसे ही कोरोना योद्धा हैं शहनवाज अहमद उर्फ विक्की निवासी उत्तर पट्टी रसड़ा जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में लैब टैक्निशियन पद पर कार्यरत हैं और उनकी डियूटी वर्तमान में नगरा ब्लाक में स्वास्थ्य टीम के साथ क्वरंटाइन किए गए लोगों में कोरोना वायरस की जांच में लगी हुई है। शहनवाज अहमद की शादी 13 अप्रैल को सुनिश्चित थी किंतु उन्होंने अपनी शादी को कैंसिल करते हुए कोरोना की लड़ाई में लग गए हैं। उनके इस कार्य व कर्त्तव्य निष्ठा के लिए परिजनों एवं पड़ोसियों ने उनके इस जज्बे को काफी सराह रहे हैं।