अम्बेडकरनगर: टाण्डा अधिवक्ता संघ का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता राम नरेश कन्नौजिया को अध्यक्ष पद पर सफलता मिली जबकि राजेश सिंह ने महामंत्री पद पर अपना कब्जा किया।
टाण्डा तहसील में अधिवक्ता संघ का चुनाव गुरुवार को सकुशल संपन्न जिसमें दो राउंड की मतगणना में अध्यक्ष पद पर रामनरेश कनौजिया जी को पहले राउंड में 27 मत मिले दूसरे राउंड में 26 मत मिले वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जवाहर लाल यादव को प्रथम चक्र में 22 मार्च दूसरे चक्र में 25 मत मिले और महामंत्री पद पर प्रथम चक्र में राजेश सिंह को 32 मत वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रक्षा राम वर्मा को मत और राधेश्याम प्रजापति को 5 मत द्वितीय राउंड की मतगणना में महामंत्री पद पर राजेश सिंह को 26 मार्च राधेश्याम प्रजापति को 9 मत रक्षा राम वर्मा को 17 मत अध्यक्ष पद पर रामनरेश कनौजिया कुल 53 मत मिले अपने प्रतिद्वंदी जवाहर लाल यादव को 47 मत मिले रामनरेश कनौजिया अपने प्रतिद्वंदी जवाहर लाल यादव से 6 मत अधिक पाकर विजई घोषित हो गए वही महामंत्री पद पर राजेश सिंह 58 मत मिले रक्षा राम वर्मा को 30 मत राधेश्याम को 14 मत राजेश सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रक्षा राम वर्मा से 28 और अधिक पाकर विजई घोषित हो गए जिसकी घोषणा एंजेल्स कमेटी के चेयरमैन शेर बहादुर सिंह अधिवक्ता संघ में बहुत चहल पहल इस दौरान अशरफ हुसैन अंसारी एडवोकेट मोहम्मद शाहिद एडवोकेट जावेद सिद्दीकी एडवोकेट नदीम एडवोकेट मोहम्मद जमील एडवोकेट सहित दर्जनों लोग खुशी का इजहार करते नजर आए।
शांतिपूर्ण माहौल में टाण्डा अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न





