WhatsApp Icon

व्यापार मण्डल ने कोरोना आपदा राहत कोष बना कर शुरू किया खाद्यान वितरण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: व्यापार मण्डल ने बीते दिनों बैठक कर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल कोरोना आपदा राहत कोष बना कर गरीब परिवारों का पेट भरने का बेड़ा उठाना शुरू कर दिया है रविवार को प्रातः 11:00 बजे से मोहल्ला-मोहल्ला में जा कर सावधानी के साथ सौ चिन्हित जरूरतमंद परिवारों को राशन के सामान का थैला जिसमें 5 किलो आटे की बोरी, 2 किलो चावल , दाल, मसाला, नमक समेत अन्य वस्तुएं उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व थानाध्यक्ष संजय पाण्डेय की उपस्थिति में व्यापार मंडल की टीम द्वारा वितरित कराया गया।
व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल ने बताया कि व्यापार मंडल टांडा ने स्थानीय 100 जरूरतमंद परिवारों को गोद लिया है व्यापार मंडल निरंतर इन परिवारों को जरूरत की चीजें उपलब्ध कराएगा वहीं जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि बीते गुरुवार को जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता जी ने पूरे जिले के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की और सभी व्यापारियों से अपील किया की प्रत्येक व्यापारी 5 जरूरतमंद परिवारों को गोद लेकर सरकार व समाज की मदद करें और यह भी कहा कि व्यापार मण्डल लगातार राहत के कार्यक्रम करता रहेगा जिसमें ज़िलाउपाध्यक्ष त्रिलोक सरदार, नगर अध्यक्ष पिंटू जायसवाल, नगर संरक्षक दीप चंद गुप्ता, पंकज सोनी, सतीश जायसवाल, अवधेश पटेल, तनसीम अशरफ़ी, मनोज यादव, अनिल अग्रवाल, दशरथ माँझी, डब्बू जायसवाल आदि लोगों का सहयोग रहा।
व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि देश को जब जब आवश्यकता पड़ी है तब-तब व्यापारी समाज ने खुल कर गरीब व असहाय मदद किया है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कोविड-19 की महाजंग में व्यापारी समाज पुनः खुल कर सामने आया है और लगातार सहायता करता रहेगा।

अन्य खबर

खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दो बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा एकलव्य स्टेडियम

चकबन्दी अधिकारी के स्टे आदेश को धत्ता बताते हुए मनबढ़ों ने ज़बरन किया निर्माण, पुलिस का भी नहीं रहा खौफ

भुखमरी की कगार पर पहुंचा मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों कर्मचारियों का परिवार

error: Content is protected !!