रिपोर्ट: नवल जी बलिया
बलिया: हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइंस-डे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और टीडी कालेज चौराहें पर वैलेंटाइंस का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। वही 14 फरवरी वैलेंटाइंस डे के रूप में न मानते हुए पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। संगठन की माने तो आज के दिन पुलवामा हमले में जिन शहीदों ने अपनी आहुति दी ये उनका है। प्रेम करना है तो शहीदों से करे, मां-बाप से करे, भाई बहन से करे। इसी कड़ी में क्षेत्र में घूम घूम कर वैलेंटाइंस डे न मानते हुए शहीद दिवस के रूप में मनाने का निवेदन किया।