अम्बेडकरनगर: कल बसखारी पुलिस ने टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता के दो सहयोगियों को आज जेल भेज दिया है तथा अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
आपको बताते चलेंकि कल स्थानीय कोटेदार जावेद पुत्र अब्दुल अजीज ने टाण्डा विधायक संजुदेवी के प्रतिनिधि श्यामबाबू गुप्ता सहित तीन नामजद व 10-1व अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ डकैती व बलबा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बसखारी थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद अभियुक्त मोनू अग्रहरी पुत्र बजरंगी व अभिषेक पुत्र बलराम निवासीगण बसखारी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। बसखारी पुलिस सर्विलांस टीम के सहयोग से मुकदमा वादी व उनके सहयोगी का मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाशने में तथा अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।
विधायक प्रतिनिधि के साथ नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
