अम्बेडकरनगर: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी टाण्डा अमर बहादुर व एसएचओ अलीगंज रामचन्द्र सरोज के कुशल नेतृत्व में एसएसआई हीरालाल यादव , दरोगा इनामुल्लाह खाँ मय हमराही टीम कंसरेबल सुजीत कुमार यादव , कांस्टेबल बोबी , कांस्टेबल उदयनरायन यादव , कांस्टेबल सौरभ कुमार यादव के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मोजनपुर रेलवे क्रासिंग से एनटीपीसी पुरानी रोड पर मुकदमा संख्या 121/20 धारा 379 आईपीसी व 3 / 5 / 8 गौरक्षा निवारण अधिनियम वांक्षित चल रहे अभियुक्तगण आलम पूत्र झिनक कसाई उर्फ हयात मोहम्मद निवासी अलहदादपुर, अली अहमद उर्फ लेड़ी पुत्र बुद्ध कसाई निवासी राजघाट मडैया थाना कोतवाली टाण्डा नगर को हिकमत अमली से गिरफ्तार किया गया।
ई-रिक्शा चालकों ने आर्थिक मदद मिलने के बाद एसडीएम का प्रकट किया आभार