WhatsApp Icon

लॉक डाउन में बिना चन्दा के लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे टाण्डा के इन युवाओं को सलाम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस के दौरान जारी लॉक डाउन के दौरान शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अमला सहित राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने का दावा लगातार किया जा रहा है और इसी बीच बुनकर नगरी टाण्डा के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं का हौसला देख उन्हें दिल से सलाम करने का मन होता है।

     हयातगंज के सभासद जमाल कामिल उर्फ राजू द्वारा लॉक डाउन का एक माह पूरा होने के बाद भी बिना चन्दा के मात्र अपने साथियों के सहयोग से लगातार लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू भी लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही लगातार जरूरतमंदों तक बिना भेदभाव के मदद पहुंचाते नज़र आ रहे हैं। राजनीतिक से जुड़े होने के बावजूद इन दोनों युवाओं द्वारा बिना भेदभाव व रात्रि के अंधेरे में की जाने वाली सहायता तथा जरूरत मंदों की फ़ोटो ना खींचने की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। श्री राजू द्वारा मात्र अपने ही वार्ड में नहीं बल्कि टाण्डा के लगभग सभी वार्डों में जरूरत मंदों तक राहत पहुंचाई जा रही है जिसमें सबसे बड़ी ये रही कि राहत पहुंचाने में मात्र उनके करीबी मित्र ही आर्थिक सहयोग कर रहे हैं जबकि युवा नेता मुजीब अहमद सोनू अपने मित्र सैय्यद कसीम अशरफ के साथ पूरे विधान सभा क्षेत्र में जरूरत मंदों को रसद, सब्जी के साथ दवाएं भी पहुंचा रहे हैं और उनके द्वारा भी कोई चन्दा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान जहाँ काफी लोग सहयोग करने के बाद सोशल मीडिया पर जरूरत मंदों की फ़ोटो डाल कर उन्हें रुसवा कर रहे हैं वहीं इन दोनों युवा राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकांश लोगों की मदद रात्रि के अंधेरे में बिना फ़ोटो खिंचे ही कर रहे हैं हालांकि टाण्डा नगर ही बल्कि पूरे जनपद में गुप्त रूप से जरूरतमंदों की मदद करने वालों की काफी लंबी लिस्ट है जो काफी सराहनी है लेकिन राजनीति से जुड़े होने के बाद श्री राजू सभासद व सोनू नेता द्वारा अपने मित्रों के सहयोग से बिना चन्दा व बिना भेदभाव के साथ की जा रही जरूरतमन्दों की मदद की टाण्डा क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।

आपको बताते चलेंकि जमाल कामिल उर्फ राजू सभासद की पत्नी डॉक्टर ओमालिया खातून भी टाण्डा नगर पालिका बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं तथा उन्होंने पूर्व चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी भी किया था और मौजूदा समय में डॉक्टर ओमालिया लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंदों की मदद करने में अपने पति राजू सभासद का खुल कर साथ दे रही हैं तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू के पिता नफीस सिद्दीकी भी कद्दावर सपा नेता है और मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के अति करिबियों में उनका शुमार होता है।

डीएम एसपी ने क्वारन्टीन सेंटरों का औचक निरीक्षण कर दिया कई दिशा निर्देश

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!