बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा स्थानीय नगर के व्यापारी नेता सुरेश चन्द के सहयोग से एसडीएम रसडा, कोतवाली प्रभारी नगर के पुलिस के उत्तरी व दक्षिणी चौकी इंचार्ज के देख रेख मे शुक्रवार को गरीबों तथा विक्षिप्त लोगो को भोजन कराया गया।
स्थानीय नगर में कोरोना वायरस के बचाव के लिये केन्द्र् सरकार
के निर्देश पर सभी राज्यों में लाक डाउन लगाया गया जिसके अनुपालन में राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि कोई भूखा न रहे। जिसके तहत नगर के राजेश गुप्ता, सुरेश चन्द के सहयोग से रसडा प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम विपिन कुमार जैन, कोतवाली प्रभारी सौरभ कुमार राय, उत्तरी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह व दक्षिणी चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र् कुमार ने कोटवारी मोड बलिया मार्ग बस स्टेशन रेलवे स्टेशन छितौनी में गरीबो को तथा रेलवे स्टेशन के इस पार नगर बाजार मे विक्षिप्त घूमने वाले गरीबो को भोजन का पैकेज पीने पानी का बाटल वितरण किया गया।
इस दौरान एसडीएम रसड़ा विपिन जैन ने कहा कि लाक डाउन में किसी को भूखा नही रहने दिया जायेगा। इस मौके पुलिस बल के अलावा तहसील कर्मी मौजुद रहे।