अम्बेडकरनगर: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन सहित जनपद वासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। जनपद से कुल 07 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच भेजी गई थी जिसमें सभी सातों संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने अवगत कराया है कि जिला अस्पताल से कुल 07 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच जो भेजी गई थी उसकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के उक्त बयान से जहां जिला व तहसील स्तरीय प्रशासन सहित आम नागरिकों व सामाजिक चिंतको ने राहत की सांस लिया है लेकिन कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए लॉकडाउन के अत्यधिक सख्ती से पालन करना होगा अन्यथा ज़रा सी भी चूक से पूरा का पूरा शहर समाप्त ही नहीँ होगा बल्कि देश व दुनिया पर भी बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा।
अम्बेडकरनगर डीएम ने जारी किया कंट्रोल रूम का नम्बर – यहां मिलेगी ये सहूलतें