अम्बेडकरनगर: कोविड-19 की महाजंग के दौरान शासन के निर्देश पर लॉक डाउन का पालन कराने के दौरान कई स्थानों पर पुलिस को डंडा भी चलना पड़ा और इस दौरान काफी लोगों ने पुलिस के रवैय्ये की कड़ी निंदा भी किया लेकिन जनपदीय पुलिस की जब दूसरी तश्वीर लॉक डाउन तोड़ने वालों के सामने आई तो मित्र पुलिस को दिल से दुआएं भी देने लगे। एक दो नहीं दर्जनों ऐसी ही तश्वीरें सामने आई जिसमें पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व ने जनपद के पुलिस अधिकारी गरीब असहाय परिवारों को राशन उपलब्ध कराते नज़र आए। पुलिस विभाग के पास आम नागरिकों को खाद्य सामग्री आदि वितरित करने का कोई बजट नहीं है लेकिन लॉक डाउन की लम्बी अवधि के दौरान गरीब असहाय परिवारों के बारे में सोच कर ही पुलिस अपने वास्तवित मित्रता वाले वेशभूषा में आ गई और गरीब असहाय परिवारों को राशन उपलब्ध कराने में जुट गई। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने कहा कि देश को महामारी से बचाने के लिए हुए लॉक डाउन के दौरान पुलिस के सामने कई चुनौती है और इसमें अधिकांश आम नागरिक काफी सहयोग कर रहे हैं लेकिन मात्र चंद लोग लॉक डाउन को तोड़कर पुलिस को परेशान कर रहे हैं। श्री मिश्र ने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील किया कि लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर रहें। श्री मिश्र ने गरीब असहाय परिवारों के पेट भरने को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कहा कि मित्र पुलिस पूरे जनपद में गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का ओरयास कर रही है लेकिन सभी व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व जागरूक नागरिकों से भी अपील किया है कि कोविड-19 में बढ़चढ़ कर गरीब परिवारों की मदद करें जिससे पूरे जनपद में कोई भी भूखा ना सोने पाए।