बलिया (नवल जी) ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की बलिया शाखा की बैठक बलिया स्टेशन पर विशिष्ट कक्ष में आयोजित की गई जिसमें संगठन की लंबित मांग रेलवे बोर्ड द्वारा एम ए सी पी के तहत 5400 ग्रेड पे (लेवल -9) का लाभ मिलने पर समस्त स्टेशन मास्टरों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की। वाराणसी मंडल के मंडल सचिव ए.एन पाण्डेय जी ने कहा कि 5400 ग्रेड पे मिलने से स्टेशन मास्टर को राजपत्रित श्रेणी में जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने कहा कि इसे शीघ्र ही वाराणसी मंडल में लागू किया जाए। संगठन के बलिया शाखा के सचिव राजू राय ने अविलंब स्टेशन मास्टर काडर की रिस्ट्रक्चरिंग किए जाने पर जोर दिया । समस्त स्टेशन मास्टरों ने संगठन की लंबित मांग स्ट्रेस / सेफ्टी भत्ता की मांग एवम् पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को उठाने पर जोर दिया।
बैठक में रेल सरंक्षा से जुड़े परिचालन के मुद्दों पर आपस में चर्चा हुई। इस बैठक में मनोज तिवारी, संजय राय, संतोष वर्मा, सुनील सिंह रामबाबू, रविंद्र चौबे, शशिकांत सुशील श्रीवास्तव, गोविंद जी आदि ने सहभाग किया।