अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर में प्रत्येक वर्ष राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा लॉक डाउन के कारण स्थगित कर दी गई। कांवरिया सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने कोविड-19 कि जंग पर विजय प्राप्त करने के लिए नगर क्षेत्र की विभिन्न सड़कों व मोहल्लों में सेनिटीज़रिंग किया।
राम नवमी के अवसर पर श्री झारखंड महादेव कांवरिया सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए बड़े टैंकर से कई मुख्य सड़कों व गलियों को सेनेटाइजरिंग किया। पदाधिकारियों द्वारा सब्ज़ी मंडी, बस स्टेशन, ज़ुबैर चौराहा, स्टेट बैंक, राजा का मैदान, छज्जापुर, फत्तूपट्टी, आदि मोहल्लों की मुख्य सड़कों व घरों को बाहर से सेनेटाइजरिंग की गई। भयंकर महामारी से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव में मुख्य रूप से दिनेश मौर्य, दिनेश चौरसिया, राकेश सोनकर, अनिल कन्नौजिया, रामपाल सोनकर, अभिषेक टण्डन, प्रभात अग्रवाल, अजीत सोनी, श्रीप्रकाश सिंह, गिरिराज मद्धेशिया, मनोज समीर मौर्य, समक्ष खन्ना आदि मुख्य रूप से एक बड़े टैंकर में कीटनाशक दवाओं को लेकर पाइप के सहारे सड़क एवं सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद घरों की दीवारों को सेनिटीज़रिंग किया।
इसे टच कर जनाइये कि आपके खाते में कब तक आएगा सरकारी पैसा और आप कब उसे निकाल सकते हैं।