WhatsApp Icon

राजनीति के साथ अब चिकित्सा क्षेत्र में भी डॉक्टर छाया ने बढ़ाया कदम

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: पूर्व कैबिनेट मंत्री कटेहरी विधायक लालजी वर्मा की राजनीति विरासत को संभालने वाली उनकी पुत्री डॉक्टर छाया वर्मा ने राजनीति के साथ अब चिकित्सा क्षेत्र में किस्मत आजमाने के लिए कदम बढ़ा दिया है। जिला मुख्यालय पर रविवार को एसएलवी आई हॉस्पिटल का शुभारंभ कर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर भी आयोजित होगा।
कद्दावर बसपा नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा की पुत्री डॉक्टर छाया वर्मा ने गत विधान सभा चुनाव में बसपा के टिकट पर जलालपुर से चुनाव लड़ कर अपनी राजनीति पारी शुरू किया था और अब उन्होंने राजनीति के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में पैर फैला दिया है। श्रीमती वर्मा ने जिला मुख्यालय अकबरपुर के बसखारी मार्ग पर एस. एल.वी आई हॉस्पिटल नाम से अपने चिकित्सीय कैरियर की शुरुआत करने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। एसएलवी आई हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन आगामी 23 फरवरी दिन रविवार को किया जाएगा और उसी दिन निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर भी लगाया जायेगा। नवनिर्मित आइए हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर व ऑप्टिकल शॉप की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। आपको बताते चलेंकि एमबीबीएस, एमएस की डिग्री प्राप्त करने वाली डॉक्टर छाया वर्मा गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। उक्त जानकारी पूर्व ब्लाक प्रमुख्य लवकुश वर्मा ने दिया।

अन्य खबर

टाण्डा के माज़ को राजधानी में मिला स्टूडेंट स्टार्टअप एवॉर्ड, मुबारकबाद का सिलसिला जारी

04 दिवसीय आर्य समाज टाण्डा का 134वां वार्षिकोत्सव शुरू, ध्वजारोहण के उपरांत निकाली गई शोभायात्रा

स्वतंत्र पत्रकार को भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा भारी, प्रधान व ठेकेदार पर पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर धमकाने का आरोप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.