अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की महामारी के चपेट में आए लोगों को प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर क्वारन्टीन सेंटर बना कर मरीजों को क्वारन्टीन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश ओर स्वास्थ विभाग द्वारा अकबरपुर में संचालित रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय को भी क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है। बुधवार को उक्त क्वारन्टीन सेंटर का जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने औचक निरीक्षण किया, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित 38 मरीजों को क्वारन्टीन किया गया है। जिलाधिकारी श्री मिश्र से क्वारन्टीन हुए लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेडशीट तीन दिनों से बदली नहीं गई था, तथा शौचालय को भी एक सप्ताह से साफ नहीं कराया गया है। जिलाधिकारी श्री मिश्र ने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार को तत्काल सभी बेडशीट बदलने का निर्देश देते हुए शौचालय की नियमित सफाई कराने को कहा। श्री मिश्र ने कहा कि प्रतिदिन बेडशीट बदली जाए, और शौचालय की नियमित सफाई सुनिश्चित करे जाए। उक्त अवसर पर सभी क्वारन्टीन हुए लोगों ने बताया कि नाश्ता व खाना मीनू के अनुसार मिल रहा है। भोजन व नाश्ते की व्यवस्था से सभी को संतुष्ट देखा जिलाधिकारी ने प्रसन्नता प्रकट किया।
मज़दूरी संसोधन अधिनियम की प्रतियां जला कर प्रकट किया विरोध, इसे टच कर पढिये व सुनिते पूरी खबर