WhatsApp Icon

मोतिरा गाँव में जांच के दौरान खुली विकास की कलई

Sharing Is Caring:

बिना कार्य कराये कई कार्यो पर धन आहरण का मामला आया प्रकाश में

बलिया। जनपद के ब्लाक क्षेत्र रसड़ा के मोतिरा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर प्रधान द्वारा वित्तीय अनियमितता करने का आरोप गांव के पिंटू चौहान ने लगाया था। जिसके सापेक्ष शुक्रवार को नोडल अधिकारी जिला पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा अपने टीम के साथ गांव में पहुंच कर जांच किया। इस दौरान उन्होंने गांव के परिषदीय विद्यालय पर खुली बैठक में शिकायतों की बिन्दुवार जांच किया। वहीं
कुछ कार्यो का स्थलीय अवलोकन कर सच्चाई जानी। जांच के दौरान कुछ कार्यो के नाम पर धन आहरण करने की प्रधान के स्वीकारयुक्ति के बाद भी कार्य नहीं कराये जाने को नोडल अधिकारी ने गंभीरता से लिया। पिन्टू चौहान ने अपने शिकायती पत्र में गांव में नाली, सड़क, चबूतरा निर्माण, हैंडपम्प मरम्मत आदि के नाम पर प्रधान द्वारा भारी पैमाने पर वितीय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची टीम ने जांच किया। इस अवसर पर उस समय विकास के नाम पर धन आहरण का मामला सामने आया जब प्रधान ने स्वयं स्वीकार किया कि गांव के ब्रम्हबाबा के स्थान पर चबूतरा निर्माण के नाम पर लगभग 75 हजार रुपये का आहरण किया है व कार्य नहीं हुआ है। इसी प्रकार कई कार्यो के नाम पर पाया गया कि धन का आहरण कर लिया गया है। और कार्य नहीं कराया गया है। वहीं मनरेगा कार्यो में भी धांधली का आरोप लगाया गया साथ ही प्रधान पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पुत्र व बहु के नाम जॉब कार्ड बनवा कर धन आहरण की शिकायत दर्ज कराई गयी। इन तमाम बिंदुओं को जांच टीम ने रिपोर्ट में दर्ज भी किया।

अन्य खबर

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अकबरपुर ने मारी बाज़ी, पुरस्कृत

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.