अम्बेडकरनगर: शुक्रवार की रात्रि में डेढ़ लाख के इनमिया बदमाश को गिरफ्तार करने के दौरान हुई मुड़भेड़ में घायल टांडा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को व्यापार अधिकार मंच द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व चेक देकर सम्मानित किया गया।
व्यपार अधिकार मंच के जिला प्रभारी अंकित श्रीवास्तव, संरक्षक आलम खान व महताब आलम द्वारा टांडा कोतवाली निरिक्षक संजय कुमार पांडेय को उनके साहस के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह सहित 51 सौ रुपये का चेक देकर हौसला अफजाई की गई। अधिकार व्यापार मंच द्वारा श्री पाण्डेय को फूल को माला पहना का स्वागत किया गया। व्यापार अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील जायसवाल के निर्देश पर जिला प्रभारी अंकित श्रीवास्तव, संरक्षक आलम खान व महताब आलम ने टांडा कोतवाली प्रांगण में इंस्पेक्टर संजय कुमार पाण्डेय को सम्मानित कर पुलिस कर्मियों के साहस की सराहना किया।
आपको बताते चलेंकि गत आठ माह पूर्व टांडा छज्जापुर में संचालित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में दिन दहाड़े चार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए 42 लाख की डकैती डाल कर पुलिस को चुनौती दिया था। बैंक लूटकांड के मास्टर माइंड लईक को बीती रात्रि पुलिस ने मुड़भेड़ में गिरफ्तार कर लिया हालांकि उस दौरान टांडा कोतवाली निरीक्षक संजय पाण्डेय के पैर को छूते हुए बदमाशबकी गोली निकली थी। श्री पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात्रि में ही छुट्टी दे दी गई थी।
मुड़भेड़ में बदमाशों की गोली से घायल हुए कोतवाल को व्यापार अधिकार मंच ने किया सम्मानित
