प्रत्येक रविवार को सरकारी अस्पतालों में लगता है निःशुल्क मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला
अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में समस्त 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों व चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ अकबरपुर, टाण्डा, जलालपुर एवं रामनगर (कुल 32 इकाइयों) में प्रत्येक रविवार की भांति आज भी मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में जनपद में कुल 4300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य मेले में लोगों ने सांस, चर्म रोग, नाक, कान, गला, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, शुगर की जांच, आदि रोगों का जांच कराया गया। इस दौरान लगाए गए सभी डॉक्टर अपने निर्धारित समय से स्वास्थ्य मेले में पहुंचे हुए थे। स्वास्थ्य मेले में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में पहुंचकर स्वास्थ्य मेले का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाण्डा व हंसवर का निरीक्षण किया गया। जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोसिमपुर मैं स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर आए हुए लोगों से रूबरू हुए। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा बड़ेपुर, जलालपुर, बांदीपुर, मालीपुर, धमरुआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फल भी वितरित किया गया। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गई।