WhatsApp Icon

मानवता का धर्म निभाने वाले पुलिस जवान का अपने घर वापसी पर हुआ स्वागत

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: मानवता का धर्म निभाने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान को अपने गृह जनपद वापस लौटने पर आज़ाद हिन्द मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा फूल मालाओं से स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपको बताते चलेंकि गत 11 मई को ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर के लगभग 30 प्रवासी मज़दूर सूरत से अपने घर आ रहे थे जब वह अमेठी जिले के मुसाफिर खाना क्षेत्र में पहुंचे तो मज़दूरों से लदा ट्रक पलट गया तो उस समय कोतवाली क्षेत्र टाण्डा के अजमेरी बादशाह पुर निवासी कांस्टेबल अमृत लाल यादव जो अमेठी जिला के थाने में तैनात है वह मौके पर पहुंच कर चोटहिलों की खूब सेवा की क्यूंकि सभी चोटहिल अपने ही क्षेत्र के थे। बुद्धवार को कांस्टेबल अमृत लाल यादव अपने घर अजमेरी बादशाह पुर छुट्टी पर आए थे, तो उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आज़ाद हिन्द मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संस्था के केन्द्रीय कार्यालय टाण्डा बस स्टेशन के पास फूल मालाओं से लाद कर अधिवक्ता संघ टाण्डा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद एडवोकेट के हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अब्दुल माबूद एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मेराज अहमद, कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल गफूर,इश्तियाक अहमद , कौसेन आलम,मोहम्मद अकमल, मोहम्मद अरशद, जुनैद अहमद मौजूद रहे।

अन्य खबर

गौरव दिवस के रूप में मनाया गया बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती

ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

08 सूत्रीय मांगों को लेकर भड़का लेखपाल संघ, संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.