अम्बेडकरनगर: बुनकर नगरी टाण्डा में गुरुवार की दोपहर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 07 वर्षीय मंदबुद्धि बच्ची के साथ दुराचार के प्रयास का मामला संज्ञान में आया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सारिम पुत्र स्व. रशीद निवासी सकरावल पूरब के खिलाफ संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ कर आरोपी की तलाश तेज़ कर दिया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार आरोपी सारिम 07 वर्षीय मासूम बच्ची को लगभग 01 बजे एक सुनसान गली में ले गया तथा उसे नग्न कर उसके साथ अश्लील हरकतें करता हुआ दुराचार का प्रयास करने लगा लेकिन बच्ची रोने चिल्लाने लगी जिससे आरोपी डर कर भाग गया। टांडा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है तथा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवा का आरोप है कि उक्त हरकत की शिकायत आरोपी के परिजनों से करने पर उन्हें गले गलौज देते हुए मारापीटा भी गया है।
बहरहाल टाण्डा नगर क्षेत्र में 07 वर्षीय मंदबुद्धि बच्ची के साथ हुए दुराचार के प्रयास से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ा है जिसकी पूरे क्षेत्र में निंदा की जा रही है।
मंदबुद्धि मासूम बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
