शनिवार को होने वाली बुनकर प्रतिनिधियों की बैठक में हो सकता है कोई बड़ा फैसला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: शनिवार को होने वाली पॉवर लूम बुनकरों की अति महत्वपूर्ण बैठक में बुनकर समाज कोई बड़ा निर्णय ले सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा पॉवर लूम कनेक्शन धारकों का फ्लैट रेट व्यवस्था समाप्त कर मीटर रीडिंग व्यवस्था लागू किए जाए से बुनकरों में आक्रोश व्याप्त है। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने विद्युत विभाग पर बुनकरों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि 14 मार्च की रात्रि 8:30 बजे अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्लाह मुसहाँ में स्थित हाजी अब्दुस्सलाम की फैक्ट्री हाल में बुनकर प्रतिनिधियों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आहुति की गई है जिसमें पॉवर लूमों के फ्लैट रेट बन्द करने से पैदा हुए हालात पर विचार विमर्श व आगे की रणनीति तय की जाएगी। उक्त बैठक में बुनकर समाज की रहनुमाई करने वालों से अपील की गई है कि समय से पहुँच कर मौजूदा हालात पर अपना विचार प्रस्तुत करें तथा आगे की रणनीति पर होने वाले चर्चा में भी शामिल हों। आपको बताते चलेंकि 17 मार्च को प्रातः 11 बजे से प्रदेश स्तरीय बैठक 701, बी ब्लाक, बहुखण्डी विधायक निवास डालीगंज लखनऊ में स्थित मेरठ विधायक हाजी रफीक अंसारी के आवास पर होने वाली है जिसमें पूरे प्रदेश के बुनकर प्रतिनिधि शामिल होंगे और उक्त बैठक में प्रदेश स्तरीय बड़ा निर्णय हो सकता है।

अन्य खबर

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

वर्षों पुराने नाला पर बन गया घर और अब गाँव में है जलभराव – संचारी रोग को निमंत्रण – सीएम से शिकायत

आशनाई के शक में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ़्तार

error: Content is protected !!