बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कासिमाबाद मार्ग के अखनपुरा पेट्रोलपंप के समीप सोमवार की रात लगभग 9 बजे बाइक तथा बोलेरों के बीच हुए भीषण टक्कर में एक की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ही बाइक पर सवार तीन युवक नीबू गांव से अपने घर जा रहे थे तभी पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही बोलेरों से टकरा गए। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार संदीप (19) पुत्र बृजभान निवासी बीरनपुरा संवरा की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल बब्बी दयाल (23) पुत्र प्रेमचंद्र तथा विट्टु (41) पुत्र सत्यनारायण निवासी बीरनपुरा संवरा को तत्काल रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार कर बब्बी दयाल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया वहीं विट्टु को बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और तत्काल बोलेरों को अपने कब्जे में लिया हालांकि बोलेरों चालक घटना के बाद अधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मृत के शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।