अम्बेडकरनगर: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार जन सुनवाई कार्य गुरूवार को भी चला। जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी व जिला मंत्री शिव पूजन राजभर ने जन सुनवाई करते हुए धर्म देव पान्डेय, वीरेन्द्र सिंह,राम सवारे, सर्वजीत, आबिद हुसैन, अमन श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद, कैलाश, नन्द लाल, नाथ राजभर सहित 21लोगों के प्रकरण के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान व आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भेजा गया। सुनवाई करते हुए जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि जनता के समस्या के साथ अपने आप को जोड़े और समस्या का समाधान अतिशीघ्र कर उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करे। सुनवाई के समय जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, कार्यालय सह प्रभारी अरविंद सिंह (डिम्पू), जिला उपाध्यक्ष विमलेन्द्र प्रताप सिंह(मोनू), जिला मंत्री दिलीप पटेल (देव), दीपक तिवारी, कमलेश मौर्य मौजूद रहे।
भाजपा जिला कार्यालय पर पीड़ितों की जनसुनवाई का कार्य जारी
