WhatsApp Icon

बिहार के परिवार को बलिया वालों ने दिया होली का उपहार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (नवल जी) आज एक परिवार को होली के अवसर पर बड़ा तोहफा मिला बता दे कि विगत 4 दिन पहले शहर के टी०डी० कॉलेज चौराहे पर सड़क के बीचों बीच अज्ञात पैरो से चोटिल व अस्वस्थ हालत में सोए हुये वृद्ध मिला वहा के कापी किताब के दुकानदार जाकिर हुसैन की नजर पड़ी तब उन्होंने सागर सिंह राहुल को इसकी दी जानकारी जहा मौके पर पहुच कर सागर सिंह ने सहयोगी साथी के सहयोग से ई-रिक्शा कर बलिया जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया व अपनी देखरेख में रख श्री सिंह ने सबसे पहले अज्ञात व्यक्ति से धीरे धीरे कर नाम पता व परिवार के सदस्यों के बारे में पूछ जानकारी हासिल किया उसके बाद अपने वाट्सएप, फेसबुक id से पोस्ट कर लोगो से अधिक से अधिक शेयर करने का निवेदन किया जिसका परिणाम 3सरे दिन देखने को भी मिला पता चला अज्ञात व्यक्ति का नाम महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र बेचन सिंह है जो बिहार के भभुआ बिहार के मसाड़ीह गांव के रहने वाले है ये जानकारी फोन कर खुद उनकी भव अनिता सिंह ने दिया श्रीमती सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह जी हमारे जेठ है जो 2019 के जनवरी से ही लापता चल रहे है इधर सागर सिंह तब तक वृद्ध व्यक्ति के लिए हॉस्पिटल में काफी व्यवस्था किये व खाने पीने के प्रबंध में लगकर ये खुशखबरी दे रहे थे कि आपके परिवार वाले आ रहे है आपको अपने घर ले जाने के लिए सागर ने अपने फोन से वाट्सअप वीडियो कॉल कर वृद्ध व्यक्ति के छोटे भाई व भव अनिता सिंह से बात भी करवाई जो पल बहुत ही भावुक था..
बलिया जिला अस्पताल पहुंचे वृद्ध व्यक्ति के भाई सतेंद्र सिंह व पुत्र अमरेंद्र सिंह….ने
सागर सिंह को धन्यवाद देते हुए वृद्ध को अपने घर बिहार के कैमूर जिला ग्राम मसाड़ी को ले गए बता दे कि सागर सिंह राहुल अभी तक दर्जनों भूले बिसरे लोगो को उनके परिवार से मिला चुके है और इस तरह का कार्य में काफी ततपर रहते है।

अन्य खबर

कब्रिस्तान के अंदर पॉलीथीन में फूल लाने पर कमेटी ने लगाई पाबंदी, एसडीएम ने की सराहना

राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ कड़ा मुकाबला, कल होगा फाइनल

मखदूमनगर में इनामी जलसा व सामाजिक सुधार कार्यक्रम सम्पन्न

error: Content is protected !!