जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कटघर में बीती देर रात्रि एक बाइक पर सवार तीन युवकों के लिए सड़क के किनारे खड़ा ट्रक बड़ी मुसीबत बन गया। इलाज़ के दौरान दो युवकों को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के तीन युवक सवार होकर जा रहे थे कि कटघर के पहले से खड़े एक ट्रक में जा कर टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर तीनों गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गए। घायलों को जहांगीरगंज सरकारी अस्पताल और ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मनोज पुत्र रघुनाथ निवासी ऊँचेगाँव व अभिषेक पुत्र कमलेश निवासी ऊँचेगाँव को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि गुड्डू पुत्र शिव नायक निवासी ऊँचेगाँव की हालत खराब देखते हुए जिला अस्पताल पर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चर्चा है कि एक ही बाइक पर तीन लोगों के सवार होने तथा हेलमेट ना लगाने से युवकों की मृत्यु हुई है। बहरहाल यातायात के नियमों का पालन किया जाए तो ऐसी गंभीर घटनाओं पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है।