अम्बेडकरनगर: हाईस्कूल, इण्टर व अन्य उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर चुके बेरोजगारों के लिए जिला सेवायोजन कार्यलय के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका उपलब्ध कराया जा रहा है। 27 फरवरी को रोजगार मेला में 40 वर्ष तक के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
राष्ट्रीय कॅरियर सर्विस, भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष रोजगार योजना के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा सेवायोजन, रा.आई.टी.आई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में परिसर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में आगामी 27 फरवरी को पूर्वाहन 10 बजे से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में देश के विभिन्न निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा इस जनपद के बेरोजगार पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को सेवायोजित करने हेतु प्रतिभाग करेंगी। इस मेले में 20 से 40 वर्ष तक आयु के कक्षा 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण व अन्य उच्चतर योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त रोजगार मेले में आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic पर मेला आईडी-2823 के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते है। अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, पुरानी तहसील अकबरपुर में सम्पर्क कर सकते है। सेवायोजन कार्यालय ने उक्त बातें बताते हुए कहा कि रोजगार मेला में शामिल होने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
बहरहाल जनपद के बेरोजगा युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जहाँ उन्हें रोजगार मिल सकता है इसलिए इस रोजगार मेला का लाभ अवश्य उठाएं।
बरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका – आपकी ज़िंदगी बदल सकता है ये मेला
