अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर को बड़ा हथियार माना जा रहा है। पंजाब से 1188 प्रवासी श्रमिकों को लेकर आई विशेष ट्रेन का सेवाहि धर्म: टीम के दर्जनों सदस्यों ने सेनिटाइज किया तथा एकलव्य स्टेडियम स्टेडियम में पहुंचे सभी श्रमिकों को सेवाहि धर्म: टीम के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के नेतृत्व में निःशुल्क मास्क व सेनिटाइजर वितरित किया गया। पवित्र माह रमज़ान होने के कारण जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने एकलव्य स्टेडियम में रोजेदारों के साथ इफ्तार भी किया। सेवाहि धर्म: टीम की मेहनत देख कर जिलाधिकारी श्री मिश्र व पुलिस अधिकारी श्री प्रियदर्शी ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री बग्गा व उनकी पूरी टीम की सराहना किया।
प्रवासी श्रमिकों को सेवाहि धर्म: टीम ने भेंट किया मास्क व सैनिटाइजर – रोजदारों के साथ किया इफ़्तार
