WhatsApp Icon

प्रदर्शनकारियों के पथराव के बाद पुलिस ने भी किया लाठीचार्ज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: वहशी दरिंदों की शिकार हुई नाबालिग बालिका को न्याय दिलाने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भीम आर्मी ने आलापुर तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू किया, जिन्हें हटाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची तो प्रदर्शनकारियों व पुलिस में झड़प शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों के सहयोग में स्थानीय अधिवक्तागण भी आ गए थे जिससे प्रदर्शनकरियों का हौसला बढ़ गया था।आपको बताते चलेंकि जहांगीरगंज थानाक्षेत्र में गत 10 जून को एक बर्थडे पार्ट में गई 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ 8 से 10 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था जिससे पीड़िता की मानसिक हालत खराब हो गई थी, पीड़िता का महामाया मेडिकल कालेज में इलाज़ चल रहा है तथा पुलिस ने एक बालिका सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भीम आर्मी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष निखिल राव ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए 22 जून को बड़ा आंदोलन की चेतावनी दिया था। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारत कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को आलापुर तहसील पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीम आर्मी ने पीड़िता के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग किया है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों के सहयोग के लिए स्थानीय अधिवक्तागण भी शामिल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच हुई झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पत्थराव के बाद बिना तैयारी के पहुंची पहले तो पुलिस भागने पर मजबूर हुई लेकिन फिर प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। पथराव में स्थानीय अधिकारी व पुलिस भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है, तथा मौके पर आलाधिकारियों। सहित भारी पुलिस बल पहुंच चुकी है।

सूचना न्यूज़ ने दो दिन पहले ही लिखा था खबर कि तूल पकड़ता जा रहा है नाबालिग बलिकि ऐसे सामूहिक बलात्कार का मामला

अन्य खबर

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एनटीपीसी टाण्डा को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

मारपीट में घायल युवा की इलाज़ के दौरान मौत, बकरी को लेकर हुआ था विवाद

अटल भवन पर सम्पन्न होगी भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया, चुनाव अधिकारी ने किया तारीख का एलान

error: Content is protected !!
15:05