अम्बेडकरनगर: पवित्र माह रमज़ान को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से टाण्डा तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक की अध्यक्षता में संभ्रान्त नागरिकों व अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सीओ अमर बहादुर ने लोगों को आश्वासन दिया कि पवित्र माह रमज़ान में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं। उन्होंने अपील किया कि अनावश्यक घरों से बाहर कदापि ना निकलें। उप जिलाधिकारी श्री पाठक ने अदारे शरैय्या व मदरसा मंज़र हक की अपील स्वीकार करते हुए कहा कि रात्रि में सेहरी जगाने एवं समय बताने के लिए मस्जिदों में लगे माइक से सूचना दे सकते हैं तथा पवित्र माह रमज़ान में अज़ान भी मस्जिदों से दी जाएगी लेकिन किसी भी हालत में पांच से अधिक व्यक्ति तरावीह या अन्य नमाज़ ना पढ़ें।टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय पाण्डेय में कहा कि तरावीह पढ़ाने के लिए गैर मोहल्लों में जाने वाले हाफ़िज़ लोगों का मदरसा व अदारे शरैय्या परिचय पत्र जारी करे जिससे रास्ते में उन्हें दिक्कत ना होने पाए। सीओ अमर बहादुर ने कहा कि सामूहिक इफ्तार का आयोजन कदापि ना करें तथा इफ्तार के सामानों को सिर्फ शाम के समय ही ना खरीदें बल्कि दिन में खरीद कर रख लें जिससे सड़कों व गलियों में भीड़ ना होने पाए। उक्त अवसर पर एसएसआई तनवीर खान, मदरसा मंज़र हक के प्रबन्धक हाजी अशफाक अहमद, अदारे शरैय्या के मौलाना फैय्याजुद्दीन, सिराज अहमद, कारी रियाज अहमद, इरफान प्रधान, भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, नगर महामंत्री भूपेश तिवारी, डॉक्टर इस्तियाक अंसारी, फ़ज़ल करीम, फ़ज़ल अहमद, अब्दुल मजीद, शकील अहमद, ज़ाहिद छोटू, मुदस्सिर, रमज़ान, खलीक प्रधान, अशरफ लाल बाल आदि मौजूद रहे।
पवित्र माह रमज़ान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए टाण्डा में हुई बैठक
