WhatsApp Icon

देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने को तैयार है समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: सेवाहि धर्म: टीम के दर्जनों सदस्यों द्वारा लॉक डाउन के प्रथम चरण के प्रथम दिन से लगातार गली,कूचों, वाहनों, घरों को सेनिटाइजरिंग का कार्य करते हुए हैंड व होम सेनिटाइजर मुफ्त वितरित कर कोविड-19 की महाजंग में विजय प्राप्त करने में सहयोग प्रदान कर रगे हैं जिनकी जनपद व प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सरहाना हो रही है।
पूरे देश में फैले कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश वासियों सुरक्षित रखने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर किये गए लॉकडाउन के बीच सभी सभी देश व प्रदेश वासियो को इस भयंकर महामारी से राहत पहुचाने की मंशा से जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा द्वारा सेवाहि धर्म: टीम के लगभग एक दर्जन सदस्यों के साथ लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही लगातार सेनिटाइजरिंग का कार्य करते नज़र आ रहे हैं। सेवाहि धर्म: के संरक्ष श्री बग्गा द्वारा गत दिनों 50 हज़ार शीशी हैंड सैनिटाइजर व 50 हज़ार लीटर होम सैनिटाइजर जनपद वासियों व देश वासियों को उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर के माध्यम से समर्पित किया और इसे गरीब बस्तियों में बांटने के लिए दिया जिससे की यह गरीब इस भयंकर बीमारी से अपनी सुरक्षा कर सके। इस दौरान सेवा ही धर्मा: की टीम द्वारा नेहरू नगर थिरुआपुल पर स्थित मेला गार्डेन के सामने लगभग 40 फ़ीट लम्बे स्थान पर भारत के मानचित्र को सैनिटाइजर की शीशियाँ सजा कर पूरे देश को सैनिटाइज करने की इच्छा प्रकट किया। इसके साथ ही यहा लिखा गया कि हारेगा कोरोना जीतेगा भारत, गो कोरोना गो जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया इस मौके पर सामाजिक संस्था सेवा ही धर्मा के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने बताया कि अब तक लोगो में सौ ग्राम सैनिटाइजर की 40 हजार शीशियां वितरित करने के साथ ही कई गांव, घरों व नगर के चिकित्सको, पुलिस कर्मियों, प्रशासन एवं अन्य लोगों की हजारो गाड़ियों को सेनिटाइज किया जा चुका हैं और यह सेवा पूरे प्रदेश कर देश मे तब तक जारी रहेगी जब तक यह भयंकर बीमारी देश खत्म नही हो जाती उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी जब तक देश से पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता तब तक संस्था के लोग के मानवता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी चाहे इसके लिए उन्हें व उनके परिवार को अपना सबकुछ बेचना पड़े। ज्ञात हो की समाजसेवी धर्मवीर बग्गा विगत कई दशकों से जनपद व देश के कोने कोने में समाजसेवा का कार्य करते आ रहे है इसके साथ ही इनके द्वारा अबतक 700 से अधिक गरीब बेटियों का विवाह कराने और गरीबो के लिए निरंतर भोजन की व्योवस्था करने के साथ ही नेकी की दीवार स्थापित कर जनपद में समाजसेवा का एक अनूठा प्रयास किया गया है और अब तक सैकड़ो लावारिश लाशो को उनके धर्म के अनुसार क्रिया क्रम किया जा चुका है और अब इस आपदा के समय देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए भी यह समाजसेवी तैयार है। वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के इस कार्य को लेकर क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना व्यक्त की जा रही है।

इसे टच कर पढ़िए कि देश को सेमिटाइजरिंग काटने का सपना पूरा करने के लिए—

अन्य खबर

विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में रूटीन परेड ड्रिल व शस्त्र अभ्यास का एसपी ने किया निरीक्षण

विशाल वर्मा के घर पहुंचे पूर्व सीएम ने सर्वधर्म समभाव का दिया बड़ा संदेश, संभल में न्याय स्थापित करने की मांग

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने आंगनबाड़ी, विद्यालय, महिला अस्पताल, जिला जेल आदि का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!