WhatsApp Icon

पवित्र माह रमज़ान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने बैठक कर दिया कई दिशा निर्देश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: रमजान के पवित्र पर्व को शान्तिपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध में जिला सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं के साथ जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं से रूबरू हुये। जिलाधिकारी ने कहा है कि रमजान के पवित्र पर्व को भाई चारे की भावना से शान्तिपूर्ण एवं सदभाव के साथ मनायें। उन्होंने कहा देश वैश्विक महामारी (Covid-19) कोरोना वायरस से जंग लड रहा है, इस दौरान हम सब का कर्तव्य है की देश को इस महामारी से निजात दिलाने के लिए शासन के निर्देशों का अनुपालन करें।इस दौरान जिलाधिकरी ने अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मगुरू अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करते हुए इस पवित्र पर्व को अपने घरों में रह कर मनाये और लोगों को भी घर मे रहकर पर्व को मनाने का अपील करते रहें। साथ ही साथ उन्होनें कहा मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों के आस-पास लोगों की भीड़ इकठ्ठा न होने दें। जिलाधिकारो श्री मिश्र ने कहा मस्जिदों में केवल पाँच लोग ही नवाज अदा करें और शोसल डिस्टेन्श पर विशेष ध्यान दें तथा मस्जिद के इमाम सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पांच व्यक्ति से अधिक लोग मस्जिदों में जमा आना होने पाएं। उन्होनें कहा आप सब के सहयोग से लाक डाउन का शतप्रतिशत पालन कराया जा सकता है। उन्होनें कहा शासन के निर्देशो के अनुपालन में यदि कोई खलल आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की पर्व के अवसर पर मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों के आस पास साफ सफाई व सेनेट्राइजेशन अवश्य करा दें। श्री मिश्र ने विद्युत व जलापूर्ति उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि इसे प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरा किया जाये ताकि कोई असुविधा न हो उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस (covid-19) के दृष्टिगत अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहें तथा स्थानीय लोगों के सम्पर्क में रहें यदि कहीं से कोई समस्या संज्ञान में आती है तो उसका त्वरित निराकरण किया जाये। किसी भी समस्या को नजरअन्दाज न किया जाये, जिससे की लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़े और साथ ही साथ जनपद में लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाये। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी, पीस पार्टी से सै. हसन, हाफिज इसरार, अदारे शरैय्या के मौलाना फैय्याजुद्दीन, मौलाना इस्तियाक, राशिद, हाजी अकमल जुग्नु, कासिम अंसारी, जफर हयात, ईमाम ईदगाह एवं सम्बन्धि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।

इसे टच कर पढ़िए देश के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले कोविड महायोद्धा की कहानी

अन्य खबर

विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में रूटीन परेड ड्रिल व शस्त्र अभ्यास का एसपी ने किया निरीक्षण

विशाल वर्मा के घर पहुंचे पूर्व सीएम ने सर्वधर्म समभाव का दिया बड़ा संदेश, संभल में न्याय स्थापित करने की मांग

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने आंगनबाड़ी, विद्यालय, महिला अस्पताल, जिला जेल आदि का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!