WhatsApp Icon

–तो इस तरह मिलेगा उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को तीन माह मुफ्त गैस सिलेण्डर

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: उज्जवला योजना के रसोई गैस धारकों को तीन माह मुफ़्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए ज़िला पूर्ति विभाग लगातार प्रयासरत है।जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं के अप्रैल माह के गैस सिलेंडर का पैसा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उनके खातों में पहुंच गया है। उज्जवला योजना के उपभोक्ता बैंक खातों में पहुंची एडवांस राशि निकाल कर गैस सिलेंडर ले लें। श्री कुमार ने बताया कि इसी तरह मई व जून माह के उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं का एडवांस निर्धारोत धनराशि उनके खातों में पहुँच जाएगी जिनका उपयोग कर तीन माह में तीन मुफ्त सिलेण्डर का लाभ उठा सकते हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि “प्रिय उज्जवला ग्राहका, पूरे देश में इस समय लॉकडाउन के समय , पैसे न होने पर भी आपके घर में रसोई गैस का सिलेण्डर पहुँचे, इसके लिए हम लगातर प्रयास कर रहे हैं, इस विषय में आपको सूचित करना है कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत आपके खाते में निर्धारित धनराशि सरकार द्वारा भी जा चुकी है और इसकी सूचना हमें लगातार आपके बैंक द्वारा भी प्राप्त हो रही है। आपको सरकार द्वारा यह धनराशि इसलिए भेजी गयी है ताकि आप उज्जवला योजना के तहत अपने रसोई गैस का सिलेण्डर ले सकें। इस लिए कृपया आपलोग ध्यान दें कि यदि आप अप्रैल 2020 महीने के एडवान्स की धनराशि का प्रयोग करके अपना पहला सिलेण्डर ( रिफिल ) ले लेते हैं, तो ही आपके खाते में माह मई 2020 महीने का एडवांस भेजा जा सकेगा, जिससे आप इसके अगले महीने का भी सिलेण्डरल सकेंगे। इसी तरह इसके अगले महीने अर्थात माह जून 2020 तक चलेगा , जिससे माह जून 2020 में आपक खाते में आयी धनराशि से आप तीसरा सिलेण्डर भी ले सकेंगें। यह योजना फिलहाल 01 अप्रेल 2020 में बारी – बारी से 30 जून 2020 तक चलेगी, जिसके अन्तर्गत कुल 03 गैस सिलेण्डर प्राप्त किय जा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए ध्यान दें कि सिलेण्डर प्राप्त होने रिफिल डिलीवरी के दिन से 15 दिन बाद ही बुकिंग की जा सकेगी एवं एक कलेंडर माह में एक ही सिलेण्डर उपलब्ध होगा । सभी उपभोक्ताओं से अनरोध है कि बैंक मे धनराशि आने के बाद तुरन्त सिलण्डर बुक कर बैंक में सिलेण्डर खरीदने हेत आई धनराशि एवं खाली सिलेण्डर अपने घर पर तैयार रखे इंडियन वितरक , भारत पेट्रोलियम वितरक , हिन्दुस्तान पेट्रालियम वितरक अर्थात जिस वितरक कम्पनी का आपका उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन है उसके वितरक द्वारा आपका सिलण्डर आपके घर पहुंचाया जायेगा। श्री कुमार के अनुसार उक्त सूचना जनपद अम्बेडकरनगर के डिस्ट्रिक्ट नोडल अधिकारी श्र गौरव जायसवाल द्वारा दी गयी है।

कोरन्टीन सेंटर से फरार हुए लोगों पर दर्ज हुआ मुक़दमा

अन्य खबर

रात्रि में माँ से झगड़ा कर बेटी ने घाघरा में लगाई छलांग, मित्र पुलिस ने बचाई जान

नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से राहत, गौशाला भेजे गए दर्जनों गोवंश

भाजपा जिला महामंत्री की पिटाई के मामले में जिला इकाई की जमकर हुई किरकिरी, भारी पड़ा दबंग भूमाफिया

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.