बलिया (रिपोर्ट: नवल जी) विद्यालय की छुट्टी के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहे 12 वर्षीय छात्र की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई जिससे नाराज़ ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया।
बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा में संचालित एमडी पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर साइकिल से अपने घर लौट रहे 12 वर्षीय छात्र की केवरा गाँव के समीप ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई जिससे नाराज़ ग्रामीणों ने मर्ग जमा कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और इसी दौरान प्रदर्शन कारियों ने कोतवाल बाँसडीह के सरकारी वाहन का सीसा भी तोड़ दिया जिसपर उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य भी नाराज़ हो गए हालांकि उप जिलाधिकारी व बाँसडीह कोतवाली निरीक्षक ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों को समझ बुझा कर प्रदर्शन समाप्त करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा।
तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से किशोर छात्र की मौत-मार्ग जाम कर प्रदर्शन
