अम्बेडकरनगर: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या जहां तीन दर्जन से पार हो चुकी है, वहीं एक मरीज़ की मृत्यु भी हो चुकी है।
जनपद में कोरोना पास्टिव मरीजों में वृद्धि के साथ ही अब मृत्यु का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अयोध्या जनपद के दर्शननगर में कोरोना के इलाज के दौरान अहिरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गाँव के रहने वाले गंगाराम की मौत हो गई है। गत 22 मई को मृतक की कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आई थी, रिपोर्ट आने के बाद गंगाराम के पूरे परिवार को क्वारन्टीन कर दिया गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना पास्टिव होने की पुष्टि हुई है, जिसमें एक अकबरपुर के कबीरपुर माहवारी व एक जलालपुर के शेखवलिया का रहने वाला है। जिले में कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या अब तक 37 हो चुकी है।
बहरहाल कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है , और अब कोरोना की चपेट में आने लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
तीन दर्जन से अधिक हुई कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या – इलाज़ के दौरान एक की मौत
