टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र के वार्ड नंबर 07 में जल भराव की समस्या की शिकायत मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी से करते हुए शीघ्र पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की गई है।
ऑल इण्डिया मजलिस इत्तेदादुल मुस्लेमीन के पूर्व नगर अध्यक्ष नबी अहमद के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि नगर पालिका परिक्षेत्र के वार्ड संख्या 07 के तलवापार में स्थित प्रसिद्ध दरगाह हज़रत हक्कानी शाह रह. के पास की नई बस्ती में पानी निकासी के लिए समुचित नाली ना होने के कारण काफी दिनों से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है जिससे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तथा आसपास के क्षेत्र में भीषण गंदगी होने से गंभीर बीमारियों को दावत भी दे रहा है इसलिए उक्त क्षेत्र में शीघ्र नालियों का निर्माण करा कर जलभराव की समस्या से क्षेत्र वासियों को मुक्ति दिलाई जाए। एआईएमआईएम के लेटर पैड पर ई.ओ श्री सिंह को दिए गए ज्ञापन में मो.हुसैन, लुकमान, सुफियान, इमरान, अमानुल्लाह, सरफराज, साबान, अहमद हसन, मकसूद, नसीम, अबु तलहा सहित दर्जनों स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर मौजूद था। नगर पालिका ई.ओ ने प्रतिनिधि मण्डल को अवश्वस्त करते हुए कहा कि तीन सूत्रीय ज्ञापन में दी गई समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच कराई जा रही है और यदि समस्या मिली तो शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।