अम्बेडकरनगर: आलापुर थानाक्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट एक ट्रक द्वारा बिजली के खम्बे में जोरदार टक्कर मारी गई जिसे खम्ब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर पास खड़े ऑटो पर जा गिरा और करंट की चपेट में आने से एक आशा बहु की मौके ओअर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य की हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह बसखारी रामनगर मुख्य मार्ग पर बसखारी की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने सवारी उतार रहे ऑटो वाहन को टक्कर मार दिया, टक्कर लगने से खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो पर गिर गया।जिसके चलते आशा बहू रीता पत्नी सुरेंद्र निवासी सुलयां इंदईपुर की मौत हो गई।वहीं विद्या देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी शेरपुर मलपुरा राजकुमार पुत्र दयाराम निवासी देवलर बरियावन पूजा पुत्री शिवप्रसाद निवासी अन्नापुर मिथिलेश पुत्र संतलाल इटहुआ सुंदरपुर की हालत गंभीर बताई जा रही है। आलापुर सीएससी पर अधीक्षक मुन्नीलाल निगम सुनील कुमार मौर्य की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।सूचना पर आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह उपनिरीक्षक संजय पाठक ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
ट्रक की टक्कर से ऑटो पर गिरा खम्बा – आशा बहु की मौत व चार अन्य घायल
