जनपद में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए-डीएम
अम्बेडकरनगर: शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में रविवार तक 3635 पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खातों में एक हज़ार रुपये भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा अन्य पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सभी अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए सभी व्यक्तियों को शीघ्र व प्रयाप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जाए। विशेष बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्र ने वरिष्ठ अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जो भी मजदूर बाहर के हैं जिनका अंतोदय अथवा किसी अन्य योजना से आच्छादित नहीं हैं उन्हें तत्काल चिन्हित कर शासन से प्राप्त धनराशि (03 करोड़ रुपए) को प्रति व्यक्ति 1000 रुपय देना सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने अवगत कराया की 3635 व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है प्रति व्यक्ति 1000 रुपए उनके खाते में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए सभी व्यक्तियों को राशन त्वरित एवं पर्याप्त मात्रा में देने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा रविवार तक कुल 338 लोगों की सूची शासन को भेजी जा चुकी है। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शासन की मंशानुसार पात्र व्यक्तियों को किसी एक ही योजना का लाभ मिलेगा।