अम्बेडकरनगर: किछौछा दरगाह की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जारी लॉकडाउन में अतिसराहनीय कार्य किया जा रहा है। दरगाह में फंसे जायरीनों के लिए प्रतिदिन 15 सौ पैकेट खाना व आसपास के गरीब जरूरतमंदों तथा बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के परिवारों को राशन किट का वितरण पहले ही लॉक डाउन से लगातार जारी है।
ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ के जनरल सेक्रेटरी मौलाना सैयद आरफ अशरफ़ किछौछवी ने बताया कि अभी तक लगभग 75 हज़ार पैकेट भोजन और लगभग 35 सौ परिवारों को राशन किट का वितरण किया जा चुका है।
वहीं ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ के प्रेसिडेंट सैयद हैदर किछौछवी ने बताया पूरी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के जरूरतमंद लोगो को ईद के तोहफे के तौर पर सेवाई और हर जरूरतमंद परिवार को एक जोड़ी नया कपड़ा संस्था द्वारा डोर टू डोर दिया जा रहा है।
सैयद हैदर किछौछवी ने कहा हमारा टारगेट एक हज़ार लोगों में ईद के किट के रूप में एक जोड़ी नया कपड़ा, सेवाई, चीनी और मेवा इत्यादि देकर जरूरतमंदों के साथ ईद की खुशियां मनाई जानी है।