ग्राम व शहरी समिति गठित करने एवं दुकानों को खोलने के सम्बंध में डीएम ने दिया ये निर्देश—

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस (Covid-19) के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आए हुए प्रवासी मजदूरों का ग्रामीण एवं शहरी समिति निरंतर निगरानी करते रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान होगा। ग्राम समिति प्रवासी लोगों का निरंतर स्कैनिंग, खांसी, बुखार, जुखाम आदि का निरंतर परीक्षण करते रहे। जिलाधिकारी ने बीडीओ एवं एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन पांच ग्रामीण समितियों का कार्य का जायजा लेते रहे यदि कार्यो में शिथिलता पाई जाए तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर जनपद अंबेडकरनगर को आ रहे हैं उनका निरंतर स्कैनिंग कराते हुए सभी प्रवासी मजदूरों का नाम, मोबाइल नंबर एवं संपूर्ण पता रजिस्टर में अंकित अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि शहरों में केवल जरूरत के सामानों की दुकानें ही खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की दुकान खोले जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि से संबंधित सभी कार्य संचालित रहेंगेl खाद, बीज की दुकानें शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की भांति खुलेंगेl समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के निर्देश के अनुपालन में सभी कार्य प्राथमिकता से करें। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दिया गया है उसे प्रथम प्राथमिकता पर लेते हुए दायित्वों का निर्वहन करेंl जरूरतमंदों को निरंतर राशन कीट एवं जरूरी सामानों की आपूर्ति निरंतर गति से संचालित रहना चाहिए। जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, समस्त बीडीओ, डीएसओ, समस्त नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

ग्रीन जोन का तमगा छिन जाने से आक्रोशित भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान —

अन्य खबर

स्वच्छ्ता अभियान में फिसड्डी नज़र आ रही है नगर पंचायत किछौछा

हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष राम सिंगार गौतम को पुलिस ने भेजा जेल – जानिए कारण

बाढ़ के दौरान विपरीत हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने किया पूर्वाभ्यास

error: Content is protected !!