गिट्टी की जगह मलबा डाल कर सड़क के गड्डों को भरने पर भड़के ग्रामीण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:ग्रामीणों द्वारा की जा रही काफी दिनों की मांग के बाद खस्ताहाल सड़क की मरम्मत का कार्य जब शुरू हुआ तो उसे देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत हो गया, क्योंकि खस्ताहाल सड़क के गड्डों को भरने के लिए ठेकेदार गिट्टी की जगह मकानों का मलबा व कूड़ा करकट का प्रयोग कर रहा था। आक्रोशित ग्रामीणों की आपत्ति के बाद मौके पर मौजूद मज़दूर वापस चले गए।
मामला विकास खण्ड टाण्डा के अमेदा बरवा संपर्क मार्ग का बताया जा रहा है। उक्त गाँव 2012-13 में लोहिया ग्राम पास होने के बाद पी डब्लू डी विभाग द्वारा लगभग सवा किलोमीटर लम्बा अमेदा बरवा संपर्क मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण हुआ था।उक्त संपर्क मार्ग विगत दो वर्षों से पूरी तरह खस्ताहाल होने के कारण ग्रामीणों द्वारा उसके पुनःनिर्माण की मांग की जा रही थी। प्राप्त सूचना के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त संपर्क मार्ग के लेपन कार्य का ठेका दिया गया, और ठेकेदार द्वारा सड़क पर हुए गड्डों को भरने के लिए किसी अन्य स्थानों से निकले मलबों व कूड़ाकरकट से गड्डों को भरने का कार्य शुरू कर दिया। गिट्टी के स्थान पर मलबों से गड्डों के भरने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए, और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मलबों से गड्ढा भरने के हो रहे कार्य को बंद करा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों को देख उक्त कार्य मे लगे मज़दूरों ने धीरे से निकलना ही बेहतर समझा। ग्रामीणों ने मांग किया है कि मलबों व कूड़ाकरकटों से गड्डों को भरने के मामले की जांच कर सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ विभागीय व वैधानिक कार्यवाही की जाए।

इसे टच कर पढ़िए कि जिला अस्पताल क्यों और कब तक हुआ सील

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!