WhatsApp Icon

गरीबों उपभोक्ताओं के नवालों पर खुलेआम डाका डाल रहा है दबंग कोटेदार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

(बलिया)। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना में आम आदमी भी लोक सेवा के लिए अपनी क्षमता के अनुसार आगे आने का प्रयास कर रहा है। वहीं रसड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत कामसीपुर के महिला कोटेदार के पति द्वारा मानक से कम व घटतौली कर खाद्यान्न देकर सरकार के अरमानों पर पानी फेरने काम किया जा रहा है। इस सम्बंध में गांव के ही प्रेम प्रताप मौर्या, राजेश,बलिराम,छोटे लाल ने जब कोटेदार पति के भ्रष्टाचार पूर्ण कारगुजारियों पर एतराज जताया गया तो वह उल्टे आग बबूला हो गया। फलतः ग्रामीणों की ही शिकायत पर 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची व समझा बुझा कर चली आयी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये बताया है कि कि कोरोना के संकट काल मे भी पहले की ही तरह उक्त कोटेदार पति अपने भ्रष्टाचार पूर्ण कारगुजारियों में ही लिप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया है कि शनिवार को जब वह स्वयं अपना राशन लेने पहुंचे तो उक्त दुकानदार के पति ने उनके साथ भी उसी प्रकार का गलत बर्ताव किया। जब उसने प्रतिरोध किया तो भ्रष्ट कोटेदार पति द्वारा झगड़ा करने पर आमादा हो गया। बताया है कि उक्त कोटेदार जो घटतौली व मानक से कम अनाज देने के लिए चर्चित है। कार्ड धारकों के यूनिट को हमेशा घटा बढ़ा कर राशन को हड़प करता रहता है। पीड़ित जनों ने कोरोना के संकट में भी अपनी दबंगई से अपने कारनामो को अंजाम देने वाले कोटेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!