अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनीम सजगता व सावधानी कद बीच विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा आम जायरीनों के दर्शन के लिए आगमी 02 अप्रैल तक बन्द कर दिया गया है।
ज़िला सूचना कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञपति के अनुसार जनपद में कोरोना वायरस ( COVID – 19 ) के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 19 मार्च 2020 को अपरान्ह 05 बजे जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा दरगाह किछौछा शरीफ की इन्तेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार , अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा सहित कई अधिकारी एवं दरगाह की इन्तेजामिया कमेटी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में आपसी विचार विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से जनहित में दरगाह शरीफ किछौछा को आगामी दो सप्ताह (02 अप्रैल 2020 ) तक बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया। सभी जायरीनों / श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु कृपया आगामी दो सप्ताह तक उक्त दरगाह पर न आयें । स्थितियां सामान्य होने पर दरगाह को दर्शनार्थ खोले जाने की सूचना बाद में जारी की जायेगी।