WhatsApp Icon

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्व विधायक ने अपने गाँव को कराया सेनेटाइज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस के खिलाफ देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व महाजंग लड़ रहा है और इसको पराजय करने के लिए लॉक डाउन व जागरूकता के अलावा कोई उपाय ही नहीं है। शासन व प्रशासन के सहयोग के कारण नगरीय क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी जागरूकता दिखाई पड़ रही है। पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान के पैतृक गांव भुलेपुर में पहली बार सन्नाटा दिखाई दे रहा है। महमारी के खिलाफ शुरू हुआ महाजंग के बीच पूर्व विधायक श्री पहलवान के निर्देश पर उनके पुत्र इंजीनियर मुसाब अजीम के नेतृत्व में पूरे गाँव को सैनिटाइजर कराया गया। गाँव की मुख्य सड़क के अतिरिक्त गली कूचों व सभी घरों के आसपास मशीन द्वारा दवाओं का छिड़काव कराया गया। श्री अज़ीम ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान व अपने पिता पूर्व विधायक की इच्छानुसार पूरे गाँव को सेटिनइजर कराया गया जिससे महामारी के खिलाफ जारी विश्व स्तरीय जंग में जीत प्राप्त की जा सके। पूर्व विधायक श्री पहलवान ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहकर लॉक डाउन का सहयोग करें जिससे इस महाजंग में आपका योगदान इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जा सके।उक्त अवसर पर हंसवर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, जकी अनवर, हाजी तौफीक, राम सूरत, शिव मूरत, शोएब, जगजीवन, जगदीश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

अन्य खबर

टांडा में कब्र खोदकर नवविवाहिता के शव का पीएम कराने की मांग, मुकदमा दर्ज

छठ पूजा: गाजे बाजे के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, सुबह महापर्व का होगा समापन

कटेहरी उपचुनाव की ड्यूटी में आए एसएसबी जवान की मौत

error: Content is protected !!