WhatsApp Icon

कोरोना वायरस के कारण कॉपी मूल्यांकन कार्य को फिलहाल स्थगित करने की माँग

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की एक सभा, बैठक मुख्यालय अकबरपुर में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने हुई। आगामी शिक्षक विधायक चुनाव की तैयारियों के संबंध में। सभी माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों , ब्लॉक, तहसील, इकाई अध्यक्ष, सदस्य, समस्त शिक्षक साथियों की उपस्थिति उक्त बैठक में शिरकत किए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजाराम वर्मा ने विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी को गोरखपुर- फैजाबाद का पुनः निर्विरोध प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी साथी शिक्षकों से सत्यनिष्ठा से संगठन के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव में सत्य निष्ठा से लग जाएं जिनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह बखूबी निभाए जिससे संगठन के प्रत्याशी को भारी मतो से जीताया जा सके। बैठक में रेवती रमण पांडेय बीएन इंटर कॉलेज के शिक्षक का प्रोन्नत वेतनमान में विसंगति एवं कई विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन पत्रावली की विसंगति, स्थानांतरण होकर आए शिक्षकों की समस्याओं से सम्बन्धित विषयों, पर तथा बोनस आदी की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई एवं पीड़ित शिक्षक के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर समस्याओं के संबंध में अवगत कराया उन्हें शीघ्र अति शीघ्र दूर करने की मांग की गई एवं कोरेना जैसी महामारी के संबंध में जिलाधिकारी महोदय से मांग की गई कि मूल्यांकन कार्य कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जाए और संबंधित मूल्यांकन केंद्रों पर तमाम खामियां साफ सफाई की मौजूद है जिससे शिक्षकों जीवन संकट में पड़ सकता है उसके लिए प्रशासन से उचित व्यवस्था करने की मांग की गई । इसी क्रम में जिला मंत्री अजय यादव ने 2020 चुनाव में ब्लॉक प्रभारियों की सूची जारी की जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को ब्लॉक स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई । बैठक में मुख्य रूप से रवींद्र कुमार सिंह,अमित सिंह यादव, आनन्द दूबे, राघवेंद्र मिश्र,पवन, श्याम सुन्दर ,रेवती रमण, ,राजितराम,राम सिंगार ,संदीप पटेल , सभाजीत, साकेत , डॉ o विजय वर्मा,अर्जुन, अखिलेश,आनंद दुबे श्याम मोहन,ओमवीर सिंह,गिरीश चंद्र,राजेश , दीनानाथ इत्यादि लोग मौजूद रहे

अन्य खबर

नव्या ग्रीन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

बगीचे में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गंदी हरकत करने वाला गिरफ़्तार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.